भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। क्या खाएं। कितना खाएं। हेल्दी फूड क्या है। स्वस्थ कैसे रहें। ये सब सीखेंगे बंदी। विशेष केंद्रीय कारा में बंद 36 बंदी इसको लेकर कोर्स करेंगे। इग्नू से सर्टिफिकेट इन फूड न्यूट्रिशन में उन बंदियों ने एडमिशन लिया है। छह महीने के इस कोर्स के पूरा होने के बाद बंदी अपने इस स्किल का इस्तेमाल जेल के अंदर और बाहर निकलने के बाद अपने शरीर को स्वस्थ रखने और दूसरों को भोजन और पोषण की जानकारी देने में कर सकेंगे। मैट्रिक में 35 व इंटर में दो बंदियों ने लिया एडमिशन आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद जहां एक तरफ जेल में बंद बंदी अपने कर्म की सजा काट रहे हैं। वहीं आगे के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा की ओर भी अग्रसर दिखाई दे रहे हैं। बंदी खुद को शिक्षित बनाने के लिए मैट्रिक और इंटर में भी एडमिशन ले रहे हैं। ...