नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जरीन खान ने कुछ दिनों पहले कटरीना कैफ के साथ एक वीडियो शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था। वीडियो तब का है जब जरीन एक्ट्रेस भी नहीं बनी थीं। हालांकि वीडियो में कटरीना के एक्सप्रेशन्स देखकर कई लोगों ने कटरीना को लेकर नेगेटिव किए। लोगों ने कटरीना को ट्रोल किया कि वह एटीट्यूड दिखा रही थीं। अब जरीन ने इन सब नेगेटिव कमेंट्स पर अपनी बात रखी है।क्या बोलीं जरीन हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जरीन ने कहा, 'मैं काफी खुश थी उस वीडियो को पोस्ट करके, सबके साथ उसे शेयर करके। उस समय काफी भीड़ थी और मैं सिर्फ एक फैन थी। मैंने तो कटरीना के एक्सप्रेशन भी नहीं देखे थे उस वक्त। लोगों ने कटरीना को ट्रोल किया और शायद मुझे भी यह कहते हुए कि मैंने इसलिए वीडियो शेयर किया ताकि कटरीना को नेगेटिविटी का सामना करना पड़े। लेकिन मैं ऐसा क्यों करूंगी?...