नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और अब AC चलना बंद हो गए हैं। कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने एयर कंडिशनर को ठंड में कपड़े या कवर से ढक देते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने पर उनका AC धूल-गंदगी और ठंड से सेफ रहेगा लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है। ऐसा करने से उल्टा आपका AC खराब हो सकता है और AC को कवर करना एक गलत फैसला है। आइए आपको विस्तार से इसकी वजह बताते हैं।नमी और फफूंदी की दिक्कत जब आप AC को पूरी तरह कवर कर देते हैं तो उसके अंदर एयर फ्लो बंद हो जाता है। सर्द मौसम में नमी जमा होती है, जिससे फफूंदी (mold) और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ये नमी अंदरूनी कॉइल और फिल्टर को खराब कर सकती है, जिससे गर्मी में AC की कूलिंग कम हो जाती है।कवच के अंदर जंग लगने की संभावना AC की मेटल बॉडी और कॉइल्स लगातार नमी में रहने पर जंग पकड़ ल...