संतकबीरनगर, अप्रैल 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ विपक्ष अनर्गल अलाप कर रहा है। उल्टी-सीधी बयानबाजी करने वाले वही लोग हैं, जिनका वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा है। कांग्रेस के अध्यक्ष माल्लिकार्जन खड़गे ने भी वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। यही कारण है सबसे अधिक परेशान कांग्रेस हो रही है। यह बातें कही। वे भारतीय जनता पार्टी जिला जिला इकाई द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम के जनजागरण अभियान के तहत पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। पार्टी जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में डॉ. द्विवेदी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संबोधित किया। बिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृ...