रुद्रपुर, जून 14 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान किया। खास बात यह रही कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई।रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल की टीम की ओर से डॉ. अभिषेक, टेक्निकल सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह बृजवाल, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चौधरी, नर्सिंग अधिकारी अरुण मंडल और विवेक चौहान ने व्यवस्थाओं को संभाला।वर्तमान में जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे रक्त की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में यह रक्तदान शिविर उन मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।शिविर के दौरान कई बार रक्तदान कर चुके नियमित रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। आ...