बागेश्वर, अप्रैल 29 -- कौसानी। लक्ष्मी आश्रम कौसानी ने एक अभिनव पहल की है कस्तूरबा महिला उत्थान मंडल ने युवा स्वावलंबन एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण आरंभ किया जाएगा। वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस साल यह कोर्स 10 जून से आरंभ होगा। एक साल के कोर्स के बाद छह माह आश्रम में प्रशिक्षु का विकल्प होगा। पूर्व में लक्ष्मी आश्रम साधना नाम से कोर्स संचालित करता आया है। कोर्स से निकली युवतियां आज देश भर में विभिन्न संस्थाओं में सामाजिक कार्य कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...