कौशाम्बी, मई 3 -- उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल के नेतृत्व में शनिवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस दौरान कौशाम्बी समेत प्रदेश भर के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। कौशाम्बी में उद्योगों की स्थापना के साथ ही भरवारी में आरओबी की जगह अंडर पास बनाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए बहुत पुराने समय से मांग चली आ रही है। जिला उद्योग बंधु की बैठक में प्रयास करने पर गौसपुर टिकरी एवं ग्राम भेलखा जिला मुख्यालय के पास में 142.89 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया गया हैं, किंतु अभी तक उस पर कोई प्रगति नहीं ह...