कौशाम्बी, मई 8 -- संदीपनघाट थानाक्षेत्र के कौशाम्बी चैरिटेबल रक्तकेंद्र पलहाना उपरहार में दूसरे राज्यों से रक्त/रक्त अवयवों को मंगवाकर बिना परीक्षण के मरीजों को ऊंचे दामों में बेचे जाने की शिकायत मिली थी। सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक प्रयागराज/कौशाम्बी सुनील कुमार रावत, औषधि निरीक्षक फतेहपुर संजय दत्त, औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ शिवकुमार नायक ने गुरुवार को संयुक्त रूप से छापेमारी किया। छापामारी के दौरान टीम ने पाया कि पंजीकृत मेडिकल ऑफिसर मौजूद नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में रक्त का अदान-प्रदान किया जा रहा था। काफी मात्रा में रक्त का भंडारण पाया गया। संदेह के दायरे में भंडारित रक्त में से दो संदिग्ध रक्त के नमूने संग्रहित कर मौके पर ही सील किए गए। इसको जांच के लिए एसआरएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया है। इतना ही नहीं रक्त केंद्र की सभी गतिव...