प्रयागराज, अगस्त 5 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ मोड़ के पास मंगलवार शाम एक युवक नशे की हालत में मिला। वह बार-बार बाइक वालों से लिफ्ट मांगता फिर बेहोश हो जाता। जब तक पुलिस पहुंचती उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह छिवकी जंक्शन की ओर से आ रहा था। मीरजापुर मार्ग पर आरटीओ मोड़ पर मंगलवार शाम एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। उसकी जेब में मिले पहचान पत्र से उसकी उमेश (25) पुत्र विपत निवासी इंदिरा साहबानपुर थाना करारी जिला कौशाम्बी के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक छिवकी जंक्शन की ओर से नशे की हालत में आरटीओ मोड़ पहुंचा और वहां से गुजर रहे बाइक सवार लोगों को रुकवाने लगा। कुछ देर बाद वह वहीं बेहोश हो गया और जब तक पुलिस पहुंचती उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आईडी के आधार ओर उसके परिजनों को सूच...