देहरादून, जून 30 -- अब उत्तरांचल विवि के इंजीनियरिंग छात्र ऊर्जा प्रबंधन और कार्बन लेखांकन में कौशल विकास का पाठ पढ़ेंगे। इसके लिए उत्तरांचल विश्वविद्यालय और ग्रीनफिंच रियल एस्टेट इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच सोमवार को एमओयू हुआ है। एमओयू पर हस्ताक्षर उत्तरांचल विवि के कुलसचिव डॉ. अनुज कुमार राणा कंपनी के सीईओ डॉ. अमित कुमार दास ने हस्ताक्षर किए। यह विशेष केंद्र ऊर्जा प्रबंधन, कार्बन लेखांकन और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े पाठ्यक्रमों पर केंद्रित कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसका उद्देश्य छात्रों और उद्योग पेशेवरों की रोज़गार क्षमता और उद्योग-तैयारी को बढ़ाना है।उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने कहा कि विवि हमेशा ऐसे परिवर्तनकारी कदमों में अग्रणी रहा है। यह पहल अकादमिक शिक्षा और बढ़ती हर...