गंगापार, नवम्बर 29 -- बिना लिंग भेद सभी का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। रटंत विद्या का समय अब खत्म हो चुका है, बिना कौशल विकास व अनुभव प्राप्त किये रोजगार नहीं मिल सकता। पुस्तकीय ज्ञान के साथ अनुभव बहुत ही जरुरी है। उक्त विचार मांडा के मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के 125 वें वार्षिकोत्सव व संस्थापक दिवस समारोह में शनिवार अपराह्न बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद व भाजपा नेता डा रीता बहुगुणा जोशी ने व्यक्त किया। कहा कि इस संस्थापक दिवस की सार्थकता तभी होगी, जब हम समाज की कुरीतियों से लड़कर स्वस्थ सामाजिक व प्रगतिशील वातावरण बनायें। मेजा, मांडा क्षेत्र में ड्रग्स का बढ़ता प्रभाव दुखद है। ड्रग्स ने पंजाब को कमजोर कर दिया है। हालांकि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा का बुलडोजर अब ड्रग्स पर ही च...