टिहरी, जून 14 -- जनपद के चम्बा विकासखण्ड के माणदा में ओएनजीसी के वित्त पोषित व 17.25 लाख की लागत से नवनिर्मित कौशल विकास भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि एचआर हेड ओएनजीसी नीरज कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर शर्मा ने बताया कि ओएनजीसी विगत के वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए वहां के ग्रामीणों के हितों व सर्वागीण विकास को देखते हुए सीएसआर मद से इस तरह के कार्य कर रहे हैं। जिस क्रम में ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से कार्यदायी संस्था समृद्ध मिशन सोसाइटी ने माणदा में नवनिर्मित कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य संपन्न किया है। जिसके लोकार्पण के बाद लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। मुख्य अतिथि नीरज कुमार शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि चंदन सुशील साजन व विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार यादव, अरुण सिंह का संस्था सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी, मुख्य ...