नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में इन स्पेस लघु अवधि कौशल विकास पाठयक्रम का सोमवार को समापन किया गया। छह दिवसीय कार्यक्रम में कृषि Rs.क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की अनिवार्यताएं पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों के लिए लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया गया। इसमें पहले स्थान पर डॉ. हरिराम चंदर मुरूगन, दूसरे पर डॉ. शरह बारहते और तीसरे स्थान पर अनुराग कटारियां रहे। विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के प्रमोशन डायेरेक्टोरेट के निदेशक डा विनोद कुमार मुख्य वक्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...