नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा। सेक्टर-68 स्थित संस्कार अध्ययन केंद्र में सोमवार को बहुउद्देश्यीय हॉल और कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसमें अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा के साथ खेल, नृत्य, कला और अन्य विविध क्षेत्रों में उनके कौशल के विकास के लिए एक समर्पित मंच प्रदान किया जाएगा। नोएडा लोक मंच और निर्वाह फाउंडेशन की ओर से हॉल का आरंभ किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप एनआईओएस के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्रा रहे। इस दौरान कुशाग्र अवस्थी, डॉ. एनके अम्भष्ट, संभव मेहरोत्रा, शैलजा मेहरोत्रा (निर्वाह फाउंडेशन), विभा बंसल (कोषाध्यक्ष), आर. एन. श्रीवास्तव, सुभाष सिंघल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...