प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के चौथे दिन गुरुवार को शिक्षकों के लिए जीवन कौशल (उन्नत) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। रिसोर्स पर्सन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सरोज यादव ने आत्म-जागरूकता, संचार कौशल, प्रभावी संवाद, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, निर्णय-निर्माण एवं समस्या समाधान, तनाव प्रबंधन तथा नेतृत्व विकास आदि पर चर्चा की। चिन्मया विद्यालय रायबरेली के बायोलॉजी प्रवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि किस प्रकार बच्चों को आत्मनिर्भर, जागरूक और मानसिक रूप से सशक्त बना सकते हैं। स्वागत यज्ञ लाल तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...