बहराइच, जुलाई 11 -- फखरपुर। प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में मिलन फाउंडेशन की ओर से गर्ल आइकॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना व विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला रहे। कार्यक्रम का आयोजन शुभी पांडेय ने किया। शुभी ने बताया कि यह कार्यक्रम किशोरियों को सशक्त बनाने और उन्हें अपने समुदायों में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करने का एक कार्यक्रम है। ये कार्यक्रम किशोरियों को नेतृत्व और जीवन कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है, ताकि वे खुद जमीनी स्तर पर मजबूत बन सकें। कार्यक्रम में अदालत पांडेय, धर्मेंद्र शुक्ला आदि रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...