रांची, दिसम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (एसएस) स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आलोक कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने प्रदर्शनी में शामिल सभी मॉडलों का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता, नवाचार और तकनीक की समझ की प्रशंसा करते हुए कहा कि खूंटी के विद्यार्थियों में उत्कृष्ट प्रतिभा और सृजनात्मक सोच स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लेने और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को किय...