रांची, जुलाई 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन की ओर से रविवार को अंजुमन प्लाजा हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बेहतर करने वाले एक हजार बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर और डीआईजी नौशाद आलम ने बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीआईजी ने कहा कि सभी बच्चों के अंदर क्षमता होती है, कुछ अपनी क्षमता को पहले दिखाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने सभी को अपने अंदर की क्षमता को विकसित करने और संकल्प को मजबूत करने की अपील की। संगठन के अध्यक्ष अनवर खान ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। सही मार्गदर्शन के साथ सही मार्ग पर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिं...