चम्पावत, नवम्बर 6 -- लोहाघाट। लोहाघाट में शिक्षकों के प्रथम बैच के तीन दिनी कौशलम प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में जिले के कक्षा नौ के 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला समंवयक डॉ.कमल गहतोड़ी ने बताया कि कार्यशला में उद्यमशील मानसिकता के विभिन्न चरणों पर चर्चा की। 21 वीं सदी के कौशलों पर फोकस करते हुए सहकारिता, तार्किक और रचनात्मक चिंतन विषयों पर परिचर्चा हुई। रश्मि बिष्ट और गिरीश जोशी ने कार्यशाला में मिले अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, प्राचार्य आशुतोष वर्माआदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...