बगहा, फरवरी 15 -- योगापट्टी । नवलपुर थाना के कौलापुर गांव में दो दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज की है। वहीं दोनों पक्षों के तरफ से चार लोगों गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है।जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग अभियुक्त बनाये गये हैं। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के तरफ से तनवीर अंसारी,मकसूद अंसारी , याकूब अंसारी व सलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...