देहरादून, जून 4 -- कैंट विधायक सविता कपूर ने बुधवार को वार्ड 31 कौलागढ़ में पेयजल लाइन योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि पेयजल योजना से क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या का समाधान होगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुमित पाण्डे, पूर्व पार्षद समिधा गुरुंग,रमा गौड, सागर गुरुंग, किरण थापा, सुरेन्द्र रावत, विष्णु प्रसाद शर्मा, राजन खत्री और क्षेत्रवासियों ने योजना की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि यह परियोजना न केवल हमारी जल समस्या का समाधान करेगी, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...