देहरादून, फरवरी 17 -- कौलागढ़ वार्ड के बाजावाला रोड में बांस के जंगल में बंच केबल डालने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने बताया कि एक साल के लंबे इंतजार के बाद ऊर्जा निगम ने बंच केबल डालने का काम पूरा कर दिया है। इसके लिए वह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। दो बार उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मे शिकायत भी दर्ज करवाई। तीन बार अधीक्षण अभियंता कार्यालय जाकर समस्या की गंभीरता को देखते हुए बंच केबल डालने की मांग उठाई। विनोद जोशी ने बताया कि जंगल वाला क्षेत्र होने के कारण पेड़ों की टहनियों के बिजली की तारों को छू जाती थी और अक्सर शॉर्ट सर्किट होने से ब्रेकडाउन आ जाता था। लाइट गुल होने से इस क्षेत्र में लगी 30 स्ट्रीट लाइटें भी बंद हो जाती थी। बरसात के मौसम में तो ये स्ट्रीट लाइटें अधिकांश समय बंद ही रहती थी...