कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता मदरसा निज़ामिया बरकातिया मुश्ताकुल उलूम के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कौम की तरक्की और सम्मान के लिए आधुनिक शिक्षा प्राप्त करनी होगी। नारी शिक्षा के बगैर समाज तरक्की नहीं कर सकता। नारामऊ में हुए समारोह में मुख्य अतिथि के आसन से उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपना योगदान देना होगा। शहर काजी मौलाना मुश्ताक मुशाहिदी ने कहा कि इस्लाम का पहला संदेश जो अल्लाह ने दिया वह पढ़ने का है लिहाजा हर कौम के बच्चों को शिक्षा हासिल करनी चाहिए। हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा कि मदरसे मनुष्य को ईश्वर का वह पाठ सिखाते हैं जिससे वह एकांत में भी पाप के मार्ग पर नहीं जाता। आधुनिक शिक्षा के साथ दीनी तालीम भी हासिल करना जरूरी है। बच्चों ने राष्ट्री...