जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- मुस्लिम युवक 27 सालों से कर रहा है छठ व्रतियों की सेवा काको, निज संवाददाता। धार्मिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की सबसे अनूठी और जीवंत मिसाल हैं प्रखंड अंतर्गत डेढ़सैया पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी मो. अरशद इमाम अंसारी। वह विगत 27 वर्षों से लगातार दक्षिणी सूर्य मंदिर के ऐतिहासिक छठ घाट पर पूरी निष्ठा और लगन से छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहते हैं। काको प्रखंड का दक्षिणी सूर्य मंदिर जिले में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु छठ पर्व पर सूर्य देव की आराधना के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस घाट की यह अनोखी परंपरा इसे बाकी जगहों से अलग पहचान देती है। मो. अरशद इमाम बताते हैं कि जब वे दसवीं कक्षा में पढ़ रहे थे, तभी उनके जीवन में यह बदलाव आया। "एक दिन स्कूल से लौटते समय मैं अपने मित्र के साथ स...