जैसलमेर, अगस्त 12 -- उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के बीच राजस्थान के एक युवा छात्र ने अपनी अनोखी राजनीतिक दिलचस्पी के चलते सबका ध्यान खींचा है। जैसलमेर निवासी 38 वर्षीय जलालुद्दीन ने सोमवार को राज्यसभा में पहुंचकर 15 हजार रुपये की डिपॉजिट राशि के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जलालुद्दीन वर्तमान में जयपुर स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। जलालुद्दीन का राजनीति के प्रति लगाव नया नहीं है। इससे पहले वे 2009 में जैसलमेर जिले की आसुतार बांधा पंचायत से वार्ड पंच का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें केवल एक वोट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने 2013 में जैसलमेर विधानसभा सीट से और 2014 में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था, हालांकि दोनों बार ...