कार्यालय संवाददाता, जुलाई 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यह पहचान करें कि कौन लोग पुलिस के दोस्त हैं और कौन दुश्मन। ऐसे लोग जो पुलिस की मदद कर सकते हैं, और वे लोग जो कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं, उनकी थाना स्तर पर एक विशेष सूची तैयार करें। सूची में दो प्रकार के व्यक्तियों को रखा जाएगा। पुलिस के मित्र और शत्रु। मित्रों की सूची में वे लोग शामिल होंगे जो समाज में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं और चुनाव के दौरान पुलिस को सहयोग कर सकते हैं। इनमें सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, शक्षिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी और अन्य सम्मानित नागरिक शामिल किए जाएंगे। ये लोग नष्पिक्ष औ...