बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- खुर्जा जेवर रोड स्थित वेदवती देवी विद्या मंदिर स्कूल में बहुप्रतीक्षित कौन बनेगा खुर्जा जीनियस की लिखित परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई। इस परीक्षा में क़रीब 445 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें वेदवती देवी विद्या मंदिर, पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, स्वामी विवेकानंद समसपुर, मैक्सविन स्कूल जहांगीरपुर, पी पी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजा अग्रसेन स्कूल खुर्जा, सुशीला देवी चिंगरावाली, राधा कृष्ण स्कूल हबीबपुर समेत अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमे सभी स्कूलों के प्रबंधकों ने भाग लिया। परिचर्चा का विषय स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं का विद्यार्थियों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रतिगिताओं में सफल होने के लिए टिप्स दी।

हिंदी हिन्...