बोकारो, जनवरी 15 -- करगली, प्रतिनिधि। कौटिल्य महापरिवार बेरमो का 13वां स्थापना दिवस सह सद्भावना सम्मेलन बुधवार को करगली बाजार स्थित कौटिल्य संस्कार उद्यान परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम एसके झा तथा विशिष्ट अतिथि एसओ माइनिंग केएस गैवाल व एमके पाठक, पीओ वीएन पांडेय, मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा व बृज विहारी पाण्डेय आदि ने भगवान परशुराम और चाणक्य की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अध्यक्षता महापरिवार के अध्यक्ष अजय झा ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाते हुए समाज के बारे में सोचना होगा। सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। एक-दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़ाना होगा। बच्चों की पढ़ाई और बच्चियों की शादी पर महापरिवार विशेष ध्यान रखता है, जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं, उन्हें महापरिवार द्वारा सहयोग दिया...