महाराजगंज, जून 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। करंट की चपेट में आने से कौआ तार पर लटक गया। इससे फीडर की बिजली गुल हो गई। बार-बार फीडर की ट्रिप हो रही बिजली से परेशान एसएसओ ने ब्रेकडाउन में डाल दिया। तार में फंसे कौए को निकालने के बाद फीडर की सप्लाई बहाल हुई। आपूर्ति समय में एक घंटे बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र डोमा निचलौल के चार फीडरों से करीब 100 गांवों की बिजली सप्लाई होती है। इन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी है। बिजली घर को मेन सप्लाई मिलने पर वहां पर तैनात जेई संग एसएसओ ने सभी फीडरों की सप्लाई बहाल कर दी। लेकिन चंदा फीडर ट्रीप कर गया। एक के बाद एक कर तीन बार फीडर की सप्लाई बहाल की गई, लेकिन हर बार बिजली ट्रीप कर जा रही थी। बिजली उपकेंद्र में...