प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएफसी के न्यू ऊंचडीह(मेजा) स्टेशन पर बुधवार को मालगाड़ी के पेट्रोलियम वैगन में एक कौए के चक्कर में आ लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। पेट्रोलियम पदार्थ के कारण आग की लपटें बढ़ने लगीं। रेलकर्मियों ने 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। पंडित दीन दयाल रेलवे स्टेशन से नाफ्था पेट्रोलियम तेल लेकर मालगाड़ी आ रही थी। इस ट्रेन में कुल 49 वैगन थे। बुधवार सुबह 10:45 बजे मालगाड़ी न्यू ऊंचडीह पहुंची, जहां रखरखाव के लिए ट्रेन को रोका गया था। रेलवे अफसरों ने बताया कि मालगाड़ी पहुंचने के 45 मिनट के बाद एक कौआ ओएचई वायर की चपेट में आकर झुलस गया। वह सीधे वैगन के ढक्कन के पास गिरा जिससे इंजन के बाद पहले वैगन में आग लग गई। एक इंजीनियरिंग स्टॉफ ने आग देखकर स्टेशन मास्टर को बताया। फायर ब्रिग...