मुंगेर, मार्च 9 -- मुंगेर। हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघड़ा गांव में गुरुवार आधे दर्जन कौआ की मौत से क्षेत्र के लोग बर्ड फ्लू की आशंका कर रहे हैं। पशुपालन विभाग ने मामले की गंभीरता को लेते हुए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कमलदेव यादव ने शनिवार को बताया कि जांच टीम को दो दिनों में जांचकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जांच टीम में हवेली खड़गपुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजार कुरैशी, शामपुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनकर कुमार एवं तारापुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सही कारण का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...