नवादा, जून 5 -- कौआकोल, एक संवाददाता मरम्मत के अभाव में कौआकोल पीएचसी का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। हालत यह है कि छत का प्लास्टर टूट टूटकर गिर रहा है। छत के उपर पौधे तथा घांस उग आए हैं। जिसके कारण बरसात के दिनों में कमरा में ही पानी टपकता है। इसी छत के नीचे डाक्टरों को बैठकर इलाज करने तथा मरीजों को इलाज कराने की मजबूती बनी रहती है। जिससे वहां इलाज कराने आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों तथा डाक्टरों में हमेशा ही खतरा की आशंका बनी रहती है। सरकारी व्यवस्था को लेकर उन लोगों में काफी असंतोष है। क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि इस संबंध में कई बार सीएस से शिकायत की जा चुकी है तथा भवन की मरम्मत के लिए आग्रह किया जा चुका है। अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों की शिकायत है कि एक तो भवन का जर्जर होने से यहां सुविधाओं की किल्लत है तो दूसर...