गंगापार, जून 20 -- थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में गुरुवार को कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से लोग मामले को लेकर कौंधियारा थाने पहुंचे। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के गढ़वा कला में पुराने जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कौंधियारा थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। गढ़वा गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र रामसूचित ने गांव के ही चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। तहरीर के माध्यम से बताया कि गांव के ही चार लोग बेवजह दुकान मे घुसकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से उसकी पिटाई कर दी। बीच चाव के लिए उसके भाई सत्यदेव को भी लाठी से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूस...