गंगापार, अक्टूबर 3 -- दो अक्तूबर को आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में आयोजित विशेष समारोह में जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष इस सम्मान में कौंधियारा के राहुल तिवारी, सहायक अध्यापक, संविलियन विद्यालय खीरी को भी शामिल किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवव्रत सिंह ने बताया कि यह सम्मान शिक्षकों की समर्पित सेवा और शिक्षण में उत्कृष्टता को मान्यता देने के उद्देश्य से दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...