समस्तीपुर, जनवरी 10 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक समस्तीपुर सहित इसके अधीन कार्यरत कुल सात बैंकों की शाखाओं में इस वित्तीय वर्ष में पहली जनवरी से 6 जनवरी तक विभिन्न जमा योजनाओं के कुल 5185 नए खाते खोले गए हैं। बैंकों के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्तीपुर हेड ब्रांच के बैंक में 880 नए खाते खोले गए हैं। इसके अलावा दलसिंहसराय ब्रांच में 1683 खाते, ताजपुर ब्रांच में 391 खाते, कल्याणपुर ब्रांच में 840 खाते, पटोरी ब्रांच में 477 खाते, सिंघिया ब्रांच में 338 खाते, दौलतपुर ( रोसड़ा ) ब्रांच में 576 खाते खोले गए हैं। इन सभी ब्रांचों में नए खाते खोलने का अभियान आगे भी जारी है। ये खाते कैश क्रेडिट इंडीव्यूजुअल, सीए इंडीव्यजुअल, क्लीन कैश क्रेडिट, किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रेडर्स क्रेडिट कार्ड, लोन एगेंगस्ट डिपॉज...