जमशेदपुर, जनवरी 25 -- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और कोल्हान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 29 से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में देश और विदेश से 200 से अधिक शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मानव स्वास्थ्य में पर्यावरणीय म्यूटाजेनेसिस और एपिजेनोमिक्स विषय पर आधारित इस संगोष्ठी के संरक्षक कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता हैं, जबकि अध्यक्षता जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह करेंगे। संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता मानव डीएनए में होने वाले बदलावों और विभिन्न रासायनिक प्रभावों से जुड़े विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। शनिवार को कॉलेज ...