किशनगंज, जुलाई 27 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। शनिवार को कोढ़ोबारी थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता कोढ़ोबारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने की। इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष हाफिज अंसारुलहक भी मौजूद रहे। शनिवार को आयोजित हुए जनता दरबार में सुनवाई के लिए कुल तीन आवेदन मिले। जिसपर सुनवाई के बाद तीनों मामलों का निष्पादन आन स्पॉट कर दिया गया। बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर हर थाना में शनिवार को भूमि संबंधित विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें मामले के निष्पादन करते हुए क्षेत्र में अनावश्यक बढ़ने वाले भू विवाद को कम करने का प्रयास किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...