गंगापार, जुलाई 12 -- कोहड़ार गोवंश शाला अव्यवस्था का शिकार है, इसमें रहने वाले पशुओं को भर पेट भूसा, चूनी चोकर व हरा चारा नहीं मिल पा रहा है, जिससे पशुओं की हालत दयनीय हो गई है। गांव के अवेधश कुमार, नित्यानंद, रबी, रामप्रसाद सहित कई ने बताया कि बाजार से कुछ दूर गोवंशशाला पठारी इलाके में स्थित है, जहां पशुओं को रखा गया है। साफ-सफाई सही न होने से बरसात के इस मौसम में गंदगी का सामाज्य बना हुआ है। माह भर पहले डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की टीम ने भटौती पहाड़ी पर स्थित गोवंशशाला का निरीक्षण किया था, जहां भारी अनियमितता मिली थी, अनियमितता देख डीएम ने सभी गोपालकों को तत्काल हटाने का निर्देश दे दिया था, लेकिन गोपालक हटाए नहीं जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...