रामपुर, दिसम्बर 31 -- जिले में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को कोहरा तो नहीं, दिन भर गलन भरी ठंड का अहसास बना रहा। पूरे दिन धूप के दर्शन भी नहीं हुए। ऐसे में सर्दी से राहत नहीं मिली। सुबह व शाम के चलीं सर्द हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। सर्द हवाओं के कारण बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम आठ डिग्री रहा। आम दिनों में जहां दोपहर के समय बाजारों में रौनक रहती है, वहां दुकानों पर ग्राहक कम नजर आए। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। हालात ऐसे रहे कि लोग घरों में दुबके रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अगले कुछ दिनों तक कोहरा और ठंडी हवाएं जारी रह सकती हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे रात और सुबह की...