उरई, दिसम्बर 24 -- उरई/ कालपी। बुधवार को भले ही कोहरे से निजात मिल गई हो पर सर्दी का सितम अभी कम नहीं है। जिससे सरकारी कार्यालयों मे सन्नाटा पसरा रहा तो बाजार में भीड़ गायब रही और तेज़ धूप से लोगों को राहत मिली तो अधिकतर घरों में कपड़ों की भी धुलाई की गई। वैसे तो प्रतिवर्ष सर्दी होती है लेकिन इस बार वर्षा अधिक होने से मौसम में नमी अधिक है जिसका असर अब सर्दी के रूप में देखने को मिल रहा है आलम यह है कि दिसम्बर की आखिर आते आते मौसम पूरे शबाब पर पहुँच गया है जिसका असर आम लोगों के कामकाज पर पड़ रहा हालाकि बुधवार सुबह कोहरा नहीं था जिससे लोगों को लगा था कि अब सर्दी से राहत मिलेगी लेकिन ऐसा सोचना गलत साबित हुआ और दोपहर ढलते ही सर्दी अपने शबाब पर पहुँच गयी थी जिसका असर भी देखने को मिला है और तहसील समेत सभी सरकारी कार्यालयों मे सन्नाटा रहा और कर्मचार...