चंदौली, जनवरी 15 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी है। इससे ट्रेनों के विलंबित होने से यात्री परेशान है। कोहरे के चलते गुरुवार को भी जंक्शन से गुजरने वाली डाउन की कोलकाता एक्सप्रेस 5 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटा, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति दो घंटे की देरी से रवाना हुई। इसी तरह सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस 1 घंटा विलंबित रहीं। जबकि अप की पंजाब मेल 2 घंटा, भुवनेश्वर संपर्क क्रांति 1 घंटा और बरकाकाना मेमू एक घंटा विलंब से रवाना हुई। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...