पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। कोहरे में लगातार यात्रियों की आमद कम हो रही है। ऐसे में यात्रियों की कमी से लोड फैक्टर नहीं आ पा रहा है। जिससे परेशानियां होने लगी है। इसी क्रम में एआरएम ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर गंतव्य से रवाना होते समय 25 सवारियां नहीं हैं तो बस को रवाना न किया जाए । शासनादेश के हवाले से जारी दिशा निर्देशों कहा गया है कि डिपो से संचालित बस में यात्रियों की संख्या 25 होने पर ही बस को मुकाम के लिए रवाना किया जाए। अगर ऐसा नहीं है तो बस को संचालित करने के बारे में पूरी प्रक्रिया कर डिपो को अवगत कराया जाए। लंबे मार्ग पर जाने वाली बसों को लिए शासन ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। कोहरे के कारण सुरक्षित संचालन को लेकर एहतियात बरतने और कोहरे में बस को सड़क या हाईवे के किनारे सुरक्षित लगा लेने को कहा गया है। मार्ग पर संचालित...