मऊ, दिसम्बर 11 -- मऊ। जनपद में गुरुवार को मौसम का तेवर बेहद तल्ख है। पूरा जिला सुबह घने कोहरे की आगोश में रहा। सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाने से लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी। दृश्यता कम होने से हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा। सर्द हवा से सिहरन बढ़ गई। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों में कैद रहे। गुरुवार को जहां दृश्यता 14 किमी दर्ज की गई तो वहीं सुबह का अधिकतम तापमान 20 एंव न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह घने कोहरे और बादलों के बीच हुई। सुबह लोग उठे तो पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा मिला। कोहरे से आसपास की चीजों को भी देख पाना मुश्किल हो रहा था। हेडलाइट जलाने के बावजूद नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक पर वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे थे। ठिठुरन से बेहाल हर कोई अलाव के आसपास ...