बरेली, नवम्बर 24 -- फरीदपुर। घने कोहरे की वजह से हाईवे पर दो ट्रक टकरा गए, जिससे दोनों के चालक घायल हो गए। हादसे के बाद एक ट्रक में भरा आलू हाईवे पर बिखर गया। पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की वजह से करीब एक घंटे हाईवे जाम रहा। पुलिस ने दोनों ट्रकों को क्रेंन से हटाकर जाम खुलवाया। रविवार सुबह करीब आठ बजे लुधियाना से आलू लेकर बंगाल जा रहा ट्रक फरीदपुर में जेड गांव के पास पहुंचा। ट्रक को लुधियाना के हरमन चला रहे थे। घने कोहरे की वजह से उन्हें सामने से आ रहा ट्रक नहीं दिखा और भीषण टक्कर हो गई। हादसे में हरमन और दूसरे ट्रक के चालक पिंकू गंभीर घायल हो गए। हरमन ट्रक के केबिन में फंस गए और ट्रक में भरा आलू भी सड़क पर बिखर गया। इससे हाईवे की एक लेन बंद हो गई। जाम लगने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने...