बरेली, दिसम्बर 15 -- आंवला। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह एक युवती गोबर डालकर घर लौट रही थी। इस दौरान एक युवक ने कोहरे का फायदा उठाकर युवती के साथ अश्लील हरकतें कीं। पीड़िता ने आंवला थाने में तहरीर देकर बताया कि वह सुबह अपने घर के बाहर गोबर डालकर वापस आ रही थी। वहां पहले से घात लगाए बैठे एक युवक ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर मारपीट की। वह किसी तरह बचकर भागने में सफल रही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...