बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- बुलंदशहर। पहासू क्षेत्र के गांव क़सूमी के पास रेलिंग टूटी होने और घना कोहरे के कारण बाइक सवार युवक नाले में गिर पड़ा। राहगीरों ने काफी मुश्किलों से युवक को बाहर निकाला। हादसे में युवक घायल हो गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार सुबह पहासू-सोमना मार्ग पर गांव कसुमी के पास राहगीरों ने नाले में गिरा युवक देखा। काफी मुश्किलों से लोगों ने युवक को नाले से बाहर निकाला तथा आग जलाकर उसको ठंड से राहत दिलाई। युवक से पूछताछ कर घटना के बारे में परिजनों को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से नाले की रेलिंग टूटी हुई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। नाले में गिर कर युवक गौरव निवासी ग्राम ढकनगला काफी चोटिल हो गया है, तथा उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने प...