लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- सोमवार सुबह शहर के कई इलाकों में दृश्यता सामान्य से कम दर्ज की गई। कोहरे के साथ बढ़ती ठंड ने लोगों को अब गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सर्द हवाओं का असर महसूस किया गया। इसी के साथ बाजारों में रूम हीटर, स्वेटर, शॉल, जैकेट और टोपी की मांग बढ़ने लगी है। मौसम में आए इस बदलाव से हवा की गुणवत्ता पर भी असर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में माना जाता है। जानकारों के अनुसार सर्दी और कोहरा बढ़ने से प्रदूषक तत्व ज़मीन के नज़दीक जमा होने लगते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता और बिगड़ जाती है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से दमा और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिक...