कानपुर, जनवरी 31 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनिया कस्बे में किशरवलरोड़ तिराहे के पास शनिवार सुबह कोहरे में एक टूरिस्ट बस इटावा - कानपुर हाई-वे पर खड़े ट्राला ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस के चालक व कंडक्टर सहित 6 लोग घायल हो गए। इससे वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची ने केबिन में फंसे घायल चालक व कंडक्टर को मेडिकल कालेज भेजा। जबकि अन्य घायलों का रनिया में इलाज कराया गया। दिल्ली से बनारस जा रही एक टूरिस्ट बस शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे कानपुर- इटावा हाई- वे पर रनियां कस्बे में किशरवल रोड तिराहे के पास हाई-वे किनारे खडे़ ट्राला ट्रक में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में बस का चालक राजवीर पुत्र कालीचरण निवासी बागवाला एटा, दूसरा चालक गोपाल सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी मल्लूगढ़ी अलीगढ़ व कंडक्टर कल्लू पुत्र जगदीश निवासी बजाना नौझील मथुरा ग...