बिजनौर, दिसम्बर 17 -- घने कोहरे की वजह से बिजनौर से खाद लेकर हरेवली की ओर जा रहे ट्रक और अफजलगढ़ से शेरकोट की ओर आ रहे मुर्गों से भरी पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अफजलगढ़ निवासी जुबेर बुधवार सुबह अपनी पिकअप गाड़ी में मुर्गे भरकर शेरकोट की ओर आ रहा था। जैसे ही वह गांव नूरपुर छीपरी के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक जुबेर उसमें फंसकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया।हादसा सुबह के समय घने कोहरे और वाहनों की तेज गति के कारण हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान ...