मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर। शहर के कई इलाकों में खुले पड़े नाले कोहरे में जानलेवा साबित हो सकते हैं। अक्सर हो रहे हादसों के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है। रामबाग नहर रोड में तो नाले के दोनों तरफ जर्जर अतिव्यस्त सड़क को देखकर ही रोएं सिहर जाते हैं। सादपुरा मेन रोड के किनारे चौड़े व गहरे खुले नाले हादसों का सबब बन रहे हैं। शहर का सबसे बड़ा फरदो नाला भी खुला है। नकुलवा चौक से गुदरी रोड तक खुले नालों से हो रही दुर्घटनाओं के कारण यह डेंजर जोन बन चुका है। ब्रजबिहारी गली में खुले नाले के आसपास घर से लेकर स्कूल व दुकान तक हैं। यह अतिव्यस्त सड़क है। घने कोहरे के बीच रात के अंधेरे में नाले का पता नहीं चलने से वाहन नाले में चले जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले नालों के कारण लगातार घटनाएं हो रही हैं, पर जिम्मेदार नहीं जाग रहे हैं।...